Tera ghata lyrics by Gajendra Verma - Trending Songs

Google

Tera ghata lyrics by Gajendra Verma

 



कुछ सोच के बोला होगा तुम ने?

ये प्यार भी तोला होगा तुम ने?

अब "ना" है तो फिर ना सही, दिलबर

इस दिल को ये समझा लिया हम ने

Ah, जहाँ प्यार हैं, वहाँ तक़रार है

प्यार रखना होता बरकरार है

Ah, छोटी-मोटी बातों पे लड़-झगड़ के

साथ रहना ही प्यार हैं

पर तूने ना जाना कभी

सच्चे आशिक़ को ठुकराते सभी

क्या शब्दों पे टिका है प्यार भी कभी?

चेहरों पे नक़ाब यहाँ रखते हैं सभी

पर तू ये जाने ना, तूने क्या खोया

हर लमहा मुझ को याद हैं

जिस के बारे में सोच के दिल ये रोया

हर बातें मुझको याद हैं

कुछ ख़ास था ये जान लेती जो

मेरी नज़र से देखा होगा तुम ने

इस बात का बस ग़म हुआ मुझको

थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुम ने

हो, इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

सोचा नहीं था ज़िंदगी में यूँ मिलोगी

मिल के भी तुम ना मेरी हो सकोगी

पर याद आएगी जब भी तुम्हारी

शिक़ायतें ना होगी, बस दुआ रहेगी

ये प्यार ना एक बोझ

टूटा था मैं हर रोज़

क्यूँ खेला मेरे साथ तूने?

ये दिल है, ना कोई पत्थर

ज़रा सोच मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

ऐसा ना तू सोच, वैसा ना रहा अब

जिसका तू करती थी खोज

Sad eyes never lie

Sad eyes never lie

Be strong is for you

But I don't wanna die

अब ना कोई पड़ता फरक

बंदा मैं हूँ कड़क

चल अब ना, तू सरक

अब ना कोई मुझे गरज, ah

अब और क्या कहना होगा हमने

करना था जो वो कर लिया तुमने

शायद रहूँ या ना रहूँ, दिलबर

बदला कभी ये फ़ैसला तुम ने

हो, इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता


........... END Of The Lyric ..........

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.